TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Ranu Mondal का क्या हो गया हाल? ना खाने को दाना और रहने को ढंग का घर, कूड़े के ढेर के बीच रह रहीं सिंगर

Ranu Mondal: वायरल सिंगर रानू मंडल का एक वीडियो फिर से सामने आया है. सिंगर अब जिस हाल में रह रही हैं, वो देखकर किसी को भी उन पर तरस आ जाएगा. रानू मंडल के पास ना तो ढंग का घर है और ना ही खाने को कुछ. साथ ही उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है.

नर्क से भी बुरी हुई रानू मंडल की जिंदगी. (Photo Credit- X)

Ranu Mondal: सोशल मीडिया से वायरल हुईं रानू मंडल 5 साल बाद फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. काफी समय से रानू मंडल गुमनामी की जिंदगी जी रही थीं, अब उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. इसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं क्योंकि रानू मंडल जिस हाल में नजर आ रही हैं, वो वाकई शॉकिंग है. उनके पास ना पेट भरने को खाना और ना ही रहने को घर है. उनके आस-पास हर तरफ कीड़े रेंग रहे हैं. रानू मंडल कूड़े के ढेर के बीच रह रही हैं. 'एक प्यार का नगमा है' से सेंसेशन बनी रानू अब दाने-दाने को मजबूर हो चुकी हैं. उनकी जिंदगी जीते जी नर्क से बदतर हो गई. एक वायरल रील से जिस रानू की किस्मत चमक गई थी और उन्हें फेमस म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दे दिया था, अब वो ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर हो गई हैं.

आपको बता दें, एक यूट्यूबर गुमनामी की जिंदगी जी रही रानू मंडल के घर भी पहुंची थीं. उनका वीडियो सामने आया तो 5 साल बाद रानू मंडल को कोलकाता के राणा घाट में एक ऐसे घर में रहता देख सब हैरान रह गए. इस घर में रहना किसी के लिए भी मुश्किल होगा. यहां झड़ती हुई दीवारें, हर तरफ कचरे और कबाड़ का ढेर देखने को मिलता है. उनके घर में सब कुछ बिखरा पड़ा हुआ था. उनके पास खाना रखने तक के लिए एक डिब्बा नहीं था. रिपोर्ट्स में तो ये भी बताया जा रहा है कि रानू मंडल की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उन्हें कुछ याद नहीं रहता और ना ही वो कुछ समझ पाती हैं. वो खुद की कही बात भी 5 मिनट में भूल जाती हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी हालत देखकर निराशा जाहिर कर रहे हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.