Varinder Singh Ghuman Death: पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन के अचानक निधन से सभी को जोर का झटका लगा है. 41 की उम्र में वरिंदर का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स को अस्पताल में भर्ती वरिंदर को बचाने तक का मौका नहीं मिला. वह वरिंदर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. बेहद फिट होने के बाद भी अचानक हार्ट अटैक से हुई वरिंदर सिंह घुमन की मौत ने सभी को बड़ा झटका दे दिया है. वरिंदर सिंह के अंतिम संस्कार के बाद उनकी की गुथी और उलझ गई है. दरअसल, बॉडी बिल्डर के परिवार और दोस्तों के आरोपों ने अब सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
बता दें कि 6 अक्टूबर को बॉडी बिल्डर घुमन को दाएं कंधे में दर्द हो रहा था और मूवमेंट में दिक्कत हो रही थी. इसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां 6 अक्टूबर को हॉस्पिटल में मामूली दर्द के लिए एडमिट हुए बॉडी बिल्डर ने 9 अक्टूबर को आखिरी सांस ली। उनके दोस्तों और घरवालों ने यह आरोप लगाया है कि डेथ के बाद वरिंदर सिंह धुमन की बॉडी पूरी तरह से नीली पड़ गई थी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…