TV Actress Rupal Tyagi: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन' की फेमस गुंजन यानी एक्ट्रेस रूपल त्यागी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. टीवी से गायब हो चुकी एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, रूपल त्यागी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश के साथ सगाई कर ली है. 36 साल की उम्र में रूपल त्यागी अब दुल्हन बनने को पूरी तरह तैयार हैं. इस बात का खुलासा खुद रूपल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूपल त्यागी ने कैप्शन में लिखा, 'बस हम एकदम सही हैं. हां, हमेशा के लिए…' तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नोमिश घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…