TV Actress Depression: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की फाइनलिस्ट आरती सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. आरती सिंह अक्सर ही सोशल मीडिया पर हंसते मुस्कुराते हुए दिखाई देती है. लेकिन हाल ही में आरती ने बताया कि वो इन दिनों डिप्रेशन और एंजायटी से जूझ रही हैं. आरती ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सच्चाई से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि उनके करीबी दोस्त शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ की अचानक मौत ने उनके जीवन को हिला कर रख दिया है.
आरती ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जहां खुशी और दर्द एक्ट्रेस ने दोनों एक साथ देखे हैं. सुबह उठते ही डर और बेचैनी ने उन्हें घेर लिया और रात को सोने से पहले तक वो लगातार अपने मन में कई सवाल और डर लिए रहती थी. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'यह बहुत डरावना है और मुझे बहुत घबराहट होती है.' अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---