TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Tishaa Kumar की मौत से मां बार-बार बेसुध, टूट चुके हैं पिता; भाभी Divya Khosla के भी छलके आंसू

Tisha Kumar Death Impact: कृष्ण कुमार और तान्या कुमार की इकलौती बेटी तिशा कुमार की 20 साल की उम्र में डेथ हो गई। कम उम्र में कैंसर की वजह से काल के गाल में समा चुकी तिशा के चले जाने के बाद से माता पिता का बुरा हाल है, वहीं परिवार वालों की आंख से आंसू नहीं सूख रहे...

Tisha Kumar Death Impact: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) की इकलौती बेटी तिशा कुमार (Tishaa Kumar) का कैंसर से निधन हो गया है। 18 जुलाई को जर्मनी में तिशा ने अपनी अंतिम सांस ली। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। पूरे 5 दिनों के बाद यानी 22 जुलाई को तिशा को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। इस दौरान माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल था तो अन्य करीबी भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। महज 20 साल की उम्र में अपने जिगर के टुकड़े को खोने का गम कोई तान्या और कृष्ण कुमार से पूछे। वहीं प्रेयर मीट में करीबियों के अलावा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शिरकत की थी। तिशा की भाभी यानी दिव्या खोसला कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तिशा की बहुत सी फोटो और वीडियो शेयर की है और एक इमोशनल नोट भी लिखा है। बेटी की मौत के गम से पिता कृष्ण कुमार का हाल बेहाल है, उन्हें कल श्मशान घाट पर ही बुरी हालत में देखा गया था। मां का भी कलेजे के टुकड़े को खो देने के बाद से हाल खराब है। तिशा की बहनों ने भी उनके यूं चले जाने पर दुख जताया है। बीते दिन बेटी को मुखाग्नि देते हुए पिता की आंखो से अश्रु धारा लगातार बह रही थी। तेज बारिश में भी उनके आंसू साफ नजर आ रहे थे, मां तो बेसुध सी हो गई थीं, जिन्हें परिवार के लोग संभालते हुए नजर आए। झकझोर देने वाली इस खबर को डिटेल से जानने के लिए देखें E24 Bollywood का पूरा वीडियो... यह भी पढ़ें: Nita Ambani के Antilia से कहीं ज्यादा सुंदर है ईशा अंबानी का लॉस एंजिल्स वाला घर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.