Tejaswi Prakash and Karan Kundrra: टीवी के मोस्ट पॉपुलर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी और करण ने गुपचुप सगाई कर ली है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर तब शुरू हुई जब लोगों ने तेजस्वी के हाथों में इंगेजमेंट रिंग देखी. यहां तक कि तेजस्वी और करण ने भी कहीं ना कहीं अपनी वेडिंग डेट्स को लेकर भी बहुत बड़ा हिंट दे दिया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. दरअसल 4 अक्टूबर को तेजस्वी और करण को म्यूजिक इवेंट में स्पॉट किया गया था. इस दौरान उन्हें मैचिंग ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया.
इस दौरान एक्ट्रेस ने रिंग फिंगर में बेहद ही खूबसूरत सी रिंग पहनी हुई थी, जिसे देखने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कपल ने सगाई कर ली है. तेजस्वी के लुक की अगर बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हुआ था. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…