TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

22 साल पहले मौत को छूकर वापस आई थीं Tanisha Mukerji, डेब्यू फिल्म के दौरान हुआ हादसा

Tanisha Mukerjee Interview: एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली ही फिल्म के दौरान उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया था जिसका खुलासा उन्होंने सालों बाद किया है।

तनिषा मुखर्जी को दर्दनाक हादसे से गुजरना पड़ा था। Photo Credit- Instagram

Tanisha Mukerjee Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी इन दिनों अपने इंटरव्यू को लेकर गॉसिप गलियारों में बनी हुई हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि 22 साल पहले वह एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं। इसमें उनकी याददाश्त तक चली गई थी। तनिषा ने इंटरव्यू में अपने उस दर्दनाक घटना के बारे में खुलासा किया और बताया कि ये हादसा उनके साथ उस वक्त हुआ था, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म श्श्श… से बॉलीवुड में कदम रखा था। शूटिंग के दौरान उन्हें इस दर्दनाक हादसे से गुजरना पड़ा था।

तनिषा मुखर्जी ने किया खुलासा

इंटरव्यू के दौरान तनिषा मुखर्जी ने कहा, 'मेरे डायरेक्टर कार चला रहे थे। कार में डिनो मोरिया, मैं और गौरव कपूर थे। काली बर्फ पर कार स्लिप हो गई जिसमें डिनो और गौरव के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। मुझे कन्कशन हुआ था। डॉक्टर ने बताया था कि मेरा माइंड मेरे सिर की स्किन के किनारे की ओर खिसक गया और फिर अपनी जगह पर आ गया था। दिमाग का बांया या दांया हिस्सा सूज गया था। मुझे ठीक होने में काफी वक्त लग गया था।'

यह भी पढ़ें: सफेद बाल और चेहरे पर झुर्रियां…फेमस एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल, कभी खूबसूरती की थीं मिसाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.