Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस समय सनी देओल पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस भर-भर कर जन्मदिन की बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं. सनी देओल को इस खास मौके पर जन्मदिन के साथ-साथ दादा बनने की बधाई भी मिल रही है. दरअसल सनी देओल के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बहू की लेटेस्ट तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और चर्चा शुरू हो गई है कि देओल परिवार में जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.
मालूम हो कि बीते दिनों सनी देओल अपनी बहू दिशा और बेटे करण के साथ अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे थे, जिसका एक वीडियो भी सनी ने शेयर किया. वीडियो में सनी की बहू दृषा अपना पेट छुपाती दिख रही हैं, जिसके बाद से ही उनकी प्रेगनेंसी की खबरें फैल गईं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…