Samantha Ruth Prabhu: साउथ स्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर को राज निदिमोरु के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. दोनों के शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. नई नवेली दुल्हन बनी सामंथा की शादी को 13 दिन हो गए हैं. वहीं, इस बीच सामंथा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि इंटरनेट पर सामने आया उनका यह नया लुक है.
दरअसल, सामंथा को बीती रात यानी कि 13 दिसंबर को अपने पति राज के साथ शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि ये कपल शादी के बाद गोवा में अपना हनीमून मनाकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र कुछ भी नहीं था. जैसे ही उनका ये एयरपोर्ट सोशल मीडिया पर आया, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---