Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

हिंदू मां, मुस्लिम पिता के बेटे सैफ अली खान इस्लाम नहीं, तो कौन से धर्म को मानते हैं?

 Saif Ali Khan: सैफ अली खान के बारे में तो ये सभी को पता है कि वो मुस्लिम पिता और हिंदू मां के बेटे हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि वो इस्लाम धर्म को फॉलो नहीं करते हैं, अब सवाल ये है कि फिर कौन से धर्म को फॉलो करते हैं, जानने के लिए देखें वीडियो...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Aug 16, 2024 10:01
Share :
इमेज क्रेडिट: Google

Saif Ali Khan: नाम से मुसलमान, पिता मुस्लिम और मां हिंदू ब्राह्मण लेकिन बेटे नहीं मानते इस्लाम। हम बात कर रहे हैं बर्थडे बॉय सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की। जब हमने ये बात सुनी तो हैरानी हुई, लेकिन ये सच है। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ इस्लाम को फॉलो नहीं करते हैं, ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि फिर वो कौन सा धर्म फॉलो करते हैं। चलिए आपको बता देते हैं कि सैफ अली खान ने किस धर्म को फॉलो करते हैं। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था कि वो एक अज्ञेयवादी हैं। वो धर्मनिरपेक्ष हैं और किसी एक धर्म को बहुत अधिक फॉलो करना उन्हें पसंद नहीं है।

यह भी पढ़ें: ना हिंदू ना मुस्लिम..फिर किस धर्म को मानती हैं Kareena Kapoor Khan,

ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि सैफ अली खान किसी भी धर्म को बहुत अधिक नहीं मानते हैं। एक्टर के पिता मंसूर अली खान मुस्लिम थे तो मां शर्मिला टैगोर हिंदू थी, लेकिन शादी के लिए उन्होंने इस्लाम अपनाया और बन गईं आयशा सुल्ताना खान। सैफ ने भी अपनी लाइफ में दो शादियां की वो भी हिंदू लड़कियों अमृता सिंह और करीना कपूर से। पूरी खबर को डिटेल से जानने के लिए देखें E 24 Bollywood की ये वीडियो…

यह भी पढ़ें: Sana Makbul पैसा मिलते ही भूलीं प्यार, बॉयफ्रेंड को पहचानने से किया इनकार

First published on: Aug 16, 2024 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.