Saaniya Chandhok And Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंदोक के साथ सगाई कर ली है। इसके बाद से दोनों सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। मशहूर बिजनेसमैन रवि घाई की पोती सानिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के साथ देखा जा सकता है। होने वाली ननद और भाभी के बीच कैसा रिश्ता है? इसका सबूत अब सोशल मीडिया पर मिल चुका है।
एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं सानिया और सारा
बता दें कि सारा तेंदुलकर और सानिया चंदोक एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और खूबसूरती में सानिया अपनी होने वाली ननद ही नहीं बल्कि सास अंजलि को भी कड़ी टक्कर देती हैं। अर्जुन तेंदुलकर के बचपन की दोस्त सानिया की सारा के साथ कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं एक तस्वीर में दोनों को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अब सानिया चंदोक बहू बनकर कब तेंदुलकर फैमिली में एंट्री करती हैं?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Saaniya Chandhok? जो बनेंगी सचिन तेंदुलकर की बहू, अर्जुन से गुपचुप की सगाई