Rubina Dilaik Twin Daughters: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक इन दिनों रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है, जो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस बहुत दुखी और उदास हैं। वीडियो में रूबीना कहती दिखाई दे रही हैं कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि वह हिमाचल की स्थिति पर क्यों नहीं बोल रही हैं। जबकि वहां बारिश की वजह से काफी नुकसान कि हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि प्रकृति के सामने इंसान बेबस है। उनके परिवार के घर में भी तीन दिनों से बिजली और नेटवर्क नहीं है।
रुबीना ने बताया कि शिमला में उनके फार्म हाउस पर उनके माता-पिता, दादी और उनकी जुड़वा बेटियां रहती हैं। हालांकि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…