Riddhima Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा एक बार फिर से सुर्खियो में हैं. दरअसल, रिद्धिमा और उनकी बेटी समारा के साथ एक हादसा होते-होते रह गया. इसके बारे में रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर बताया है. रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी 14 साल की बेटी समारा के साथ फ्लाइट में सफर कर रही थी। उनकी फ्लाइट लैंड करने जा रही थी कि अचानक ऐसा हुआ जिससे सभी के होश उड़ गए।
रिद्धिमा ने पोस्ट में लिखा, 'आज मेरी बेटी और मैंने एक ऐसा पल अनुभव किया जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी।. हमारी फ्लाइट लैंड की और फिर वापस आसमान में उड़ गई. उन कुछ पलों के लिए हम दोनों की धड़कनें रुक गईं. मुझे उसकी आंखों में डर साफ दिख रहा था. ये बिल्कुल मौत का सामना करने जैसा था. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…