Rajvir Jawanda Death: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा 11 दिन तक हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ते रहे और आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस खबर से राजवीर जवंदा के परिवार वाले तो टूट ही गए हैं, साथ ही पंजाबी इंडस्ट्री में भी भूलचाल आ गया है. राजवीर जवंदा के दोस्तों और बाकी कलाकारों का सदमे से बुरा हाल है. शिमला तक का उनका सफर उनके लिए जानलेवा साबित हो गया. अगर सिंगर ने उस दिन अपनी बीवी की बात सुनी होती और मां की गुजारिश मानी होती, तो वो आज हमारे बीच मौजूद होते. राजवीर जवंदा बीवी और मां की बात को अनसुना कर मौत के मुंह में चले गए. अब सिंगर के दोस्त ने एक बड़ा खुलासा किया है.
आपको बता दें, 35 साल की उम्र में राजवीर जवंदा तो चले गए हैं, लेकिन उन्हें जानने वाले हर शख्स के दिल में इस वक्त सिर्फ अफसोस है. अफसोस इस बात का कि काश उस दिन राजवीर अपनी बीवी की बात सुन लेते और अपनी मां की गुजारिश को अनदेखा ना करते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर का परिवार नहीं चाहता था कि उस दिन वो अपने दोस्तों के साथ बाइक से निकलें. राजवीर के करीबी दोस्त ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें उस दिन बाइक ट्रिप पर जाने से रोका था. उनकी मां भी यही नहीं चाहती थीं कि राजवीर उस दिन घर से निकलें, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. शिमला का सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ. अब उनकी बूढ़ी मां, बीवी और दो बच्चों को का रो-रो कर बुरा हाल है.