Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। मेकर्स शो के टीजर के साथ अनाउंसमेंट पहले ही कर चुके हैं। इस बीच नया अपडेट आया है कि नए सीजन में एकता कपूर एक नहीं बल्कि दो नागिनों का आतंक दिखाने वाली हैं। नागमणि के लिए दोनों इच्छाधारी नागिन नागराज की जिंदगी में विष घोलेंगी। इस बात की खबर एकता कपूर की इंस्टा स्टोरी से मिली जिसमें उन्होंने शो के शुरू करने पर अपडेट दिया था।
इस एक्ट्रेस की होगी री-एंट्री
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नागिन 7 में तेजस्वी प्रकाश की री-एंट्री होने वाली है। शो से जुड़ा एक वीडियो आया है, जिसमें नागिन का चेहरा छिपा है लेकिन आवाज सुनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तेजस्वी ही हैं। हालांकि नागिन के हर सीजन में अलग नागिन होती है। ऐसे में हो सकता है कि नए चेहरे के साथ पुरानी नागिन भी शो में नजर आए।
यह भी पढ़ें: Naagin 7 का प्रोमो हुआ रिलीज, फिर तुरंत डिलीट; क्या है माजरा?