Bigg Boss 19: मुंबई की बारिश का कहर अब बिग बॉस पर भी पड़ रहा है; ऐसा भी कह सकते हैं कि बारिश ने बिग बॉस का खेल बिगाड़ दिया है। शो के प्रीमियर से 4 दिन पहले एंड मोमेंट पर बिग बॉस 19 का हाउस टूर कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल, 24 अगस्त को बिग बॉस के 19वें सीजन का आगाज होने वाला है। ऐसे शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले नए घर की झलक फैंस को दिखाई जाने वाली थी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शो के मेकर्स भी अपने कंटेस्टेंट्स का घर में वेलकम करने से पहले मीडिया को इसका टूर करवाने वाले थे। इसके लिए देशभर से पत्रकारों को बुलाया गया था। लेकिन बिग बॉस की सभी तैयारियों पर मुंबई की बारिश ने पानी फेर दिया है।
मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से पत्रकारों को दिया जाने वाला बिग बॉस 19 हाउस टूर रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह से देश के अलग-अलग शहरों से मुंबई आए मीडिया रिपोर्ट्स को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। अधिक जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो…