Mika Singh's Diwali Party: बॉलीवुड के गलियारे में इन दिनों दिवाली पार्टी की धूम मची हुई है. हाल ही में फेमस सिंगर मीका सिंह ने दिवाली पार्टी होस्ट की. जिसमें छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी जगत के सितारे तक सजधज कर पहुंचे. इस दौरान मीका सिंह ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. यहां उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाकर अपने लुक को क्लासी टच दिया है. इस दिवाली पार्टी होस्ट करने से लेकर गेस्ट का वार्म वेलकम करने तक मीका काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए हैं। पार्टी में शामिल होने वालों की लिस्ट में मीट ब्रदर्स और बाकी फिल्मी सितारे कैमरों में पोज देते हुए नजर आए.
वहीं, मीका सिंह की पार्टी में पहुंची सना मकबूल के डांस ने पूरी पार्टी की रौनक बढ़ा दी. सना कानों में बड़े-बड़े इयररिंग, सटल मेकअप, और खूबसूरत साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. उनका ये डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…