Malaika Arora Opens New Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार मलाइका अपने एक प्रोजेक्ट और एक्स ननंद के साथ बॉन्ड शेयर को लेकर चर्चा में हैं। अरबाज से तलाक के बावजूद खान परिवार से मलाइका की बॉन्डिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। इन दिनों मलाइका अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं। इसी के तहत मलाइका ने अपने नए रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस की दूसरी ब्रांच खोली है। रेस्टोरेंट के लॉन्च पर उन्होंने एक पार्टी में दी, जिसमें दावत उड़ाने खान खानदान पहुंचा। एक्स भाभी मलाइका को बधाई देने के लिए अलवीरा और अर्पिता भी इस पार्टी में पहुंचीं।
बता दें कि भले ही मलाइका का अर्पिता और अलवीरा के बीच ननंद-भाभी वाला रिश्ता न हो, लेकिन आज भी मलाइका खान खानदान के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद तो मलाइका की अपने एक्स ससुराल वालों से की नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो…