TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Pink की एक्ट्रेस ने तोड़ीं शादी की बेड़ियां, तलाक के बाद सिंगल होकर भी खुश, पहचाना कौन?

Kirti Kulhari Single Life: 'पिंक' और 'उरी' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस आज सिंगल और खुशहाल लाइफ जीती हैं। शादी के पांच साल बाद तलाक ले लिया था। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Kirti Kulhari
Kirti Kulhari Single Life: 39 साल की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपनी लाइफ में नया मोड़ लिया। उन्होंने बताया कि खराब शादी में रहना अब उनके लिए सहन योग्य नहीं। उनका मानना है कि जब जिंदगी से खुशियां और शांति गायब हो जाएं, तो तलाक लेना सही निर्णय होता है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट डेनिस ब्रिएन के अनुसार, हर रिश्ता उतार-चढ़ाव से गुजरता है, लेकिन जब प्यार, सम्मान और समझ की कमी हो, तो अलग होना बेहतर होता है। पांच साल की शादी के बाद, कीर्ति ने यह कठिन फैसला लिया कि वे तलाक ले लेंगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तलाक ने उन्हें आत्मनिर्भर और खुशहाल बनने का मौका दिया है। परिवार के समर्थन से, उन्होंने अपने करियर पर फोकस कर लिया है। इसके साथ वह अकेली और खुशहाल जिंदगी जीती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लाइफ की अपडेट देती रहती हैं। उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो मुश्किल समय के बाद आगे बढ़ना चाहते हैं। कीर्ति का यह निर्णय उन्हें मेंटल पीस और नई शुरुआत की ओर ले गया है, जिससे उनके लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आया है। यह भी पढे़ं: India’s Got Latent Case में Rakhi Sawant को भी समन, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस दिन बुलाया

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.