KGF 2 Co-Director's Son's Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'सालार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के बेटे सोनाश का निधन हो गया है. कीर्तन नादगौड़ा और स्मृति नादगौड़ा के परिवार पर दुखों का भारी पहाड़ टूट पड़ा है. उनका बेटा अभी सिर्फ 5 साल का था. जानकारी के मुताबिक यह दुखद हादसा 17 दिसंबर को हुआ. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसने से कीर्तन बेटे सोनाश की मौत हो गई. यह घटना इतनी अचानक हुई कि परिवार के लोगों को सोनाश को बचाने का कोई मौका तक नहीं मिला.
बेटे को खोने के बाद कीर्तन और स्मृद्धि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिवार के करीबियों के मुताबिक दोनों माता-पिता अपनी सुधबुध खो बैठे हैं. इसी साल अक्टूबर में उन्होंने अपने लाडले का बर्थडे मनाया था. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---