Kajol Angry On Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वो एक बार फिर मीडिया पर सबके सामने भड़कते हुए दिखाई दी हैं। वो वीडियो में पत्रकारों से इरिटेट होती हुई नजर आई हैं और उनका गुस्से पर कंट्रोल भी छूट गया। दरअसल, ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 अटेंड करने पहुंचीं काजोल का सबके सामने पारा चढ़ गया और वो बीच इंटरव्यू में रिपोर्टर्स पर भड़क उठीं। उन्हें वीडियो में बार-बार चिलाते हुए देखा जा सकता है कि 'थोड़ा सा पीछे हो जाइए। थोड़ा पीछे जाइए।'
आपको बता दें, अवॉर्ड फंक्शन के दौरान काजोल पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं और इंटरव्यू के वक्त सभी रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया। एक्ट्रेस के आस-पास हल्ला होने लगा और रिपोर्टर्स के माइक काजोल के चेहरे के बहुत पास आ गए। ऐसा लग रहा था कि कहीं माइक उन्हें लग ना जाएं। इसी हंगामे से तंग आकर काजोल ने चिल्लाना शुरू कर दिया। अब उनका रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इससे पहले भी काजोल हाल ही में मीडिया पर भड़कती हुई दिखाई दी थीं। हिंदी बोलने को लेकर वो भड़क गई थीं, जिसके बाद फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया है।