Jimmy Shergill Father Death: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जिमी शेरगिल के पिता और मशहूर पेंटर सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. पिता से पहले जिमी अपनी मां को भी खो चुके हैं. उनकी मां की हार्ट अटैक से जान चली गई थी. वहीं, अब पिता की मौत से जिमी का बुरा हाल हो गया है. इसी बीच अब इस बाप-बेटे से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बार इस बाप-बेटे के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि दोनों डेढ़ साल तक बात नहीं कर पाए थे. जिमी शेरगिल से पिता इतना गुस्सा हो गए थे कि वो उनसे बात तक नहीं करना चाहते थे.
दरअसल, जिमी शेरगिल सिख परिवार से आते हैं और उनकी फैमिली में पगड़ी को काफी अहमियत दी जाती है. यही पगड़ी जिमी शेरगिल और उनके पिता के रिश्ते के बीच आ गई थी. आपको बता दें, जिमी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता काफी सख्त थे और उनकी एक हरकत के चलते रिश्ता लगभग टूट गया था. हुआ ये कि जिमी के घर पर पगड़ी रखना अनिवार्य था. ऐसे में एक्टर ने भी बाल बढ़ाए और दाढ़ी रखी थी, लेकिन 18 की उम्र के बाद जब वो हॉस्टल में रहते थे, तो उन्हें अपने सारे काम खुद करने पड़ते थे. जब उन्हें पगड़ी धोने में दिक्कत होने लगी, तो उन्होंने घरवालों को बिना बताए बाल कटवा लिए और पगड़ी हटा दी. जब वो गर्मियों की छुट्टियों में घर गए, तो पिता इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपने लाडले से डेढ़ साल तक बात नहीं की थी.