Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर ये खबर आ रही है कि जान्हवी कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड शिखर के साथ सगाई कर ली है. खबरें हैं कि करीब एक महीने पहले ही बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला ने धूमधाम से अपने बॉयफ्रेंड रोहन संग सगाई की थी. वहीं अब बोनी कपूर की छोटी शहजादी जान्हवी ने भी सीक्रेट सगाई कर ली है. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की लाडली ने परिवार की मौजूदगी में शिखर संग अपने प्यार का इजहार किया और सगाई की. चलिए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ तस्वीरों को देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि जान्हवी और शिखर जल्द ही सगाई करने वाले हैं. तो वहीं कुछ फैंस ने कयास लगाते हुए कहा कि जान्हवी और शिखर ने सगाई कर ली है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…