Sunita Ahuja First Vlog Trending: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सुनीता अहूजा व्लॉगर बन गई हैं। उन्होंने अपना खुद का YouTube चैनल सुनीता अहूजा व्लॉग्स शुरू किया है। इस वॉग्स चैनल पर उन्होंने अपना पहला वॉग भी पोस्ट कर दिया है, जो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में वह शराब की दुकान में हैं, और वहां से उन्होंने दो बोतल शराब भी खरीदी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोग बातें कर रहे हैं कि वह दारूबाज हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह पहले ही व्लॉग में शराब की दुकान पर पहुंच गई। इस तस्वीर के चलते उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। सुनीता अहूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…