Gori Nagori New Song: रात बिछौने में खोई गोरी नागोरी की ‘नथ’, सॉन्ग आउट
Gori Nagori New Song: गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं। उनकी मदहोश अदाएं इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आने के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच अब उनका एक गाना रिलीज हुआ है। जिसमें वो काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं।
गोरी नागोरी ने इंस्टाग्राम पर दी गाने की जानकारी
गोरी नागोरी ने अपने ऑफीशीयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने के बारे में जानकारी दी है जो 15 सितंबर को रिलीज हुआ है। गाने में एक्ट्रेस का काफी हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, एक्ट्रेस के नए गाने का नाम नथ (Nath) है, जोकि गोरी नागोरी और एक्टर विवेक राघव पर फिल्माया गया है। गाने में एक्ट्रेस के साथ एक्टर विवेक राघव (Vivek Raghv) नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/tv/Ciha2lTA9bM/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस ने गाने में दिखाया कातिलाना अंदाज
कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। बता दें, 'नथ' गाने को सिंगर वंदना जंगीर (Vandana jangid) और अक्की आर्यन (Akki Aryan) ने गाया है और लिरिक्स सोनू ने दिए हैं। वीडियो में गोरी नागोरी अपनी अदाओं से लोगों के पसीने छुड़ाती नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं इतनी कातिलाना है कि किसी की नजरें उनपर से नहीं हट रही हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.