Gori Nagori Latest Post: गोरी नागोरी ने लहंगे में ढाया कहर, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
गोरी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है
Gori Nagori Latest Post: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी का डांस राजस्थान से लेकर हरियाणा तक छाया हुआ है। गोरी नागोरी (Gori Nagori) के डांस के लोग इस कदर दीवाने हैं कि दूर-दूर से उनके स्टेज शोज देखने आते हैं। डांसर अपनी नटखट अदाओं से दर्शकों का दिल चुरा लेती हैं। यही वजह है कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आने के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी (Gori Nagori) सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आंधी-तूफान की तरह छा गया है।
गोरी नागोरी का डांस देख फैंस हुए घायल
दरअसल, गोरी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘केसरिया बालम आओ पधारो मारे देश’ (Keshariya balam aao padharo maare desh) गाने पर अपने लटके-झटकों से बवाल काट रही हैं। गोरी का ये राजस्थानी अंदाज फैंस को बेहद भा रहा है और वो उनके डांस की तारीफ किए जा रहे हैं। वीडियो में गोरी अदाएं देख बूढ़ों को भी जवानी सूझ रही है और वो उनकी वीडियो से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
एक्ट्रेस का राजस्थानी लुक लोगों को आया पसंद
एक्ट्रेस का डांस अब राजस्थान से ऊपर उठकर हरियाणा में भी छाया हुआ है। वीडियो में एक्ट्रेस ने राजस्थानी लुक कैरी किया हुआ है। वीडियो शेयर कर गोरी नागोरी ने कैप्शन में गोरी नागोरी को बिग बॉस में सपोर्ट करने को कहा गया है। अभी तक इस वीडियो पर 2,151 लाइक्स आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, गोरी नागोरी का हर वीडियो इस वीडियो की तरह चर्चा का विषय बन जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.