Gori Nagori Dance video: गोरी नागोरी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, यूजर्स के तन-बदन में लगी आग
गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है।
Gori Nagori Dance video: राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं। उनकी दिलकश अदाएं इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आने के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
और पढ़िए – Aamrapali Dubey Video: आम्रपाली दुबे हुईं राजा जी की फैन, बोलीं- ‘जान से ज्यादा करती हूं प्यार’
गोरी नागोरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके
गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। वीडियो में एक्ट्रेस हरे रंग के लंहगा-चोली में नजर आ रही हैं। जिसमें वो कहर बरपाती देखी जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में 'बन्ना रे बागमा' (Banna re bagama) गाने की धुन पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। जो लोगों को मदहोश कर रहा है। साथ ही उनकी स्माइल पर हर कोई फिदा हो रहा है।
और पढ़िए – Sunita Baby Video: स्टेज पर बेकाबू हुईं सुनीता बेबी, होठ दबाकर ललचाया मन
एक्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई हुआ पानी-पानी
एक्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई पानी-पानी हो रहा है। लोगों को उनका ये मदमस्त अंदाज इतना पसंद आ रहा है कि हर किसी की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं। गोरी नागोरी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘Aagaya ek aur Gori ka dhamakedar performance’। अभी तक एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 15,990 लाइक्स आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। आपको बता दें, गोरी नागोरी हमेशा ही अपने कमरतोड़ डांस से लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं।
यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.