Faisal Khan Video Viral: बॉलीवुड एक्टर और अपने भाई आमिर खान के खिलाफ बयानबाजी कर चर्चा में आए फैसल खान फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार फैसल खान अपने किसी बयान के लिए नहीं बल्कि एक लड़की की वजह से लाइमलाइट में आए हैं। दरअसल आमिर संग विवाद के बीच फैसल खान अपनी मिस्ट्री गर्लफ्रेंड संग घूमते हुए दिखाई दिए हैं। गर्लफ्रेंड संग घूमते उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे थे। इसी बीच आमिर खान के भाई का ऑन कैमरा अग्रेशन तो देखने को मिल ही रहा है। वीडियो में ऐसे बौखलाते हुए नजर आ रहे हैं जैसे किसी ने उनकी चोरी पकड़ ली हो।
बता दें कि फैसल खान ने अपने सुपरस्टार भाई आमिर पर ही जुल्म करने का आरोप लगाया था। साथ ही ये दावा किया था कि आमिर खान ने उन्हें मुंबई के घर में बंद रखा था। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…