Isha Malviya And Abhishek Kumar: टीवी शो 'उडारियां' से फेमस हुए एक्टर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं। बिग बॉस 17 में जब दोनों आए थे, तब उनका ब्रेकअप हो चुका था। अभिषेक ने शो के दौरान कई बार अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी कि वह अभी भी ईशा से प्यार करते हैं लेकिन एक्ट्रेस मूव ऑन कर चुकी थीं। अब लगता है कि ये एक्स कपल फिर से प्यार में पड़ गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें और वीडियो से जाहिर हो रहा है।
मंडप की तस्वीर ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें ईशा मंडप में एक लड़के का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ईशा और अभिषेक मंडप में बैठे हैं। एक वक्त था जब दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। अब दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही ईशा और अभिषेक दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे थे। ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ये तस्वीर दोनों के किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानें प्रीमियर से जुड़े सभी अपडेट्स