Dharmendra Property: बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. ये खबर के आते ही बॉलीवुड में मातम पसर गया है. इंडस्ट्री के तमाम सितारे उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे. अपनी पूरी जिंदगी इंडियन सिनेमा के नाम करने वाले धर्मेंद्र आखिरी वक्त तक फिल्मों में काम करते हुए. धर्मेंद्र ने फिल्मों के जरिए ना सिर्फ सिनेमा प्रेमियों के दिलों को जीता, बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी बनाई. धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी संपत्ति भी चर्चा में आ गई है. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में पूछा गया है कि 2 बीवियों और 6 बच्चों में धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी का बंटवारा कैसे होगा?
बता दें कि धर्मेंद्र अपने पीछे 2 बीवियां, 6 बच्चे और 13 नाती-पोते छोड़ कर गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र अपने पीछे लगभग 450 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनकी संपत्ति में लोनावला में स्थित उनका 100 एकड़ का फार्महाउस, मुंबई में बंगले और रियल एस्टेट में निवेश शामिल है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…