Delhi High Court on Salman Khan Plea: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. दरअसल, सलमान खान ने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सलमान के इस कदम ने बॉलीवुड के गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. आज दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने इस मामले पर सुनवाई की. इस दौरान सलमान खान की तरफ से वकील संदीप सेठी ने आरोपियों की पहचान बताने वाले सबूत अदालत में पेश किए.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने अजय देवगन और एनटी रामाराव मामलों में अपने पूर्व आदेशों का हवाला देते हुए चेतावनी दी और कहा कि याचिकाकर्ताओं को पहले सोशल मीडिया इंटरमीडिएटर्स से संपर्क करना चाहिए था और इसके बाद अदालत के हस्तक्षेप की मांग करनी चाहिए थी. इसके साथ ही जस्टिस अरोड़ा ने संकेत दिया कि यहां भी वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो पहले बाकी याचिकाकर्ताओं के साथ अपनाई गई थी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---