Bollywood Actress Son: कपिल शर्मा शो की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है. करोड़पति एक्ट्रेस इस बार अपनी एक बीमारी की वजह से चर्चा का केंद्र बनी हुई है. अर्चना की इस दर्दनाक बीमारी का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे आयुष्मान पूरन सिंह ने किया है. आयुष्मान ने बताया कि उनकी मां अर्चना एक सीरियस हेल्थ कंडीशन से सफर कर रही हैं. उनकी ये बीमारी उनके हाथ से जुड़ी हुई है, जिसका इलाज भी फिलहाल मुश्किल है.
दरअसल, आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अर्चना की बीमारी के बारे में बताया. आयुष्मान ने वीडियो में कहा, मुझे अपनी मां पर गर्व है. उनका हाथ टूट गया है और उन्हें कॉम्प्लेक्स रीजनल पैन सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ बीमारी हो गई, जिसका मतलब है कि उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---