Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने के लिए आए हैं। इस दौरान अक्षय ने घरवालों के साथ एक मजेदार टास्क किया जिसका प्रोमो सामने आया है। टास्क के दौरान अक्षय घरवालों से पूछते हैं कि उनके हिसाब से घर में ऐसा कौन सा सदस्य है, जो अपना स्वयंवर रचाने की कोशिश कर रहा है? इस पर सबसे पहले नीलत तान्या मित्तल का नाम लेती हैं। वह कहती हैं कि तान्या चाहती हैं कि बिग बॉस के घर में कोई हैंडसम लड़का आ जाए।
घरवालों ने किया खुलासा
टास्क के दौरान जब अक्षय कुमार अन्य घरवालों से पूछते हैं तो नेहल सबसे पहले बसीर अली का नाम लेती हैं। नेहल कहती हैं कि बसीर का जहां पर तीर चल जाए वो चला लेंगे। इसके बाद अभिषेक बजाज कहते हैं कि उनके हिसाब से बसीर ही हैं, जो कभी नेहल के साथ होते हैं तो कभी फरहाना के साथ। अन्य घरवाले भी बसीर अली का नाम लेते हैं जिसके बाद बसीर खुद भी अपने ही नाम की पुष्टि कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति की बाहों में रोमांटिक होकर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप