Bigg Boss 19: कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। जब से शो का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही फैंस को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि अभी भी शो के ग्रैंड प्रीमियर में 10 दिन बाकी हैं। इस दौरान बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं, जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट ज्यादा बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस हाउस राजनीति थीम पर काम करेगा। साथ ही खबर है कि घर में एक भी डबल बेड मौजूद नहीं होगा। सभी सिंगल बेड होंगे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसमें बेड के साथ-साथ सोने के स्पेस की भी कमी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा बिग बॉस हाउस को लेकर कुछ इनसाइड डिटेल्स सामने आई हैं जिसमें बताया है कि इस बार के बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ेंगी। E24 की इस वीडियो में जानें कि इस बार बिग बॉस हाउस में कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं।