Bharti Singh Lohri: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपना सैकंड मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में रहने वाली भारती सिंह इस बार एक नए बवाल को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, भारती सिंह का ये नया बवाल लोहड़ी त्यौहार से जुड़ा हुआ है. भारती के लिए भी इस साल 2026 की लोहड़ी काफी स्पेशल और खास थी क्योंकि ये उनके छोटे बेटे काजू की पहली लोहड़ी थी. लेकिन लोहड़ी सेलिब्रेशन से पहले ही उनकी अपने पड़ोसियों से बहस और कहासुनी हो गई.
दरअसल, लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए जैसे ही हर्ष आग जलाते हैं तो इस पर उनके पड़ोसियों ने आपत्ति जता दी और सोसाइटी में आग न जलाने के लिए पड़ोसी खूब हंगामा किया। साथ ही शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया. इस हंगामें के बाद भारती और हर्ष चुपचाप त्यौहार को सेलिब्रेट करने के लिए मजबूर भी हो जाते हैं. इस बारे में भारती ने अपने ब्लॉग में बात की और कहा कि उन्हें अमृतसर की बड़ी याद आती है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---