Archana Puran Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपिल के शो की जज अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने बेटे की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. मालूम हो कि अर्चना पूरन सिंह और परमीत के बड़े बेटे आर्यमन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी के साथ जल्द ही शादी करने वाले हैं. वहीं, अर्चना पूरन सिंह के घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. भले ही आर्यमन और योगिता की शादी की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन ब्लॉग में हिंट मिल रहे हैं कि अर्चना के घर पर जल्द ही बेटे की शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं. इसी बीच अर्चना और परमीत ने अपने मर्ड आइलैंड वाले 70 करोड़ के बंगले को रनोवेट कराने का काम शुरू करा दिया है.
अर्चना ने अपने हालिया ब्लॉग में दिखाया कि यह घर अब पुराना और ओल्ड फैशन हो गया है. घर की दीवारें और गार्डन एरिया का वुड वर्क भी खराब होने लगा है. इतना ही नहीं, अर्चना ने उन दिनों की याद को भी फिर से ताजा किया जो इस घर में उनके पूरे परिवार ने बिताई है. अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…