TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

क्या है Arbaaz और Sshura Khan की बेटी Sipaara के नाम का मतलब? ‘कुरान’ से निकला कनेक्शन

Arbaaz Khan Sshura Khan Daughter: अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी बेटी का नाम सिपारा खान रख दिया है. जैसे ही ये नाम सामने आया, फैंस के मन एक ही सवाल उठने लगा कि आखिर सिपारा का मतलब क्या है? इस नाम के अलग-अलग भाषाओं में कई मतलब हैं. अब चलिए जानते हैं कि किस भाषा में सिपारा का क्या अर्थ निकाला गया है.

क्या होता है सिपारा नाम का मतलब. (Photo Credit- Social Media)

Arbaaz Khan Sshura Khan Daughter: अरबाज खान और शूरा खान बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. बीते दिन कपल अपनी लाडली को अस्पताल से घर लेकर आए हैं. अरबाज का इस दौरान वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी नन्ही परी को गोद में उठाए मुस्कुराते हुए नजर आए थे. अब बेटी का घर में स्वागत करने के बाद अरबाज और शूरा ने सोशल मीडिया पर उसके नाम की भी अनाउंसमेंट कर दी. अरबाज और शूरा ने अपनी बेटी का नाम 'सिपारा खान' रखा है. लोगों को 'सिपारा' नाम काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में अब सभी इस नाम का मतलब जानना चाहते हैं. आपको बता दें, इस नाम के हिंदी, फारसी, अरबी और संस्कृत में अलग-अलग मतलब होते हैं.

हालांकि, अब 'सिपारा' नाम का मतलब कुरान से जोड़ा जा रहा है. उर्दू और अरबी में सिपारा का मतलब कुरान से जुड़ा होता है. दरअसल, कुरान के 30 भागों को एक-एक भाग में बांटा गया है, जिससे कुरान पढ़ने में मदद होती है और हर एक भाग को सिपारा कहा जाता है. फारसी में 'सिपारा' का मतलब सुन्दर या फूल भी होता है. तो संस्कृत में इस नाम का मतलब तारीफ या शक्ति होता है. इसे रक्षक या ढाल का संकेत भी माना जाता है. अब ये नाम और इसके अर्थ फैंस को भी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स 'सिपारा' के पेरेंट्स बनने पर अरबाज और शूरा को बधाई दे रहे हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.