Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

Anushka Sharma और Virat Kohli का ‘विराट विला’ बनकर हुआ तैयार, देखें कपल के आशियाने की इनसाइड वीडियो

Anushka-Virat Luxurious villa: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर गॉसिप के गलियारों में खबर है कि वो लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं। इसी बीच कपल ने अपने अलीबाग वाले घर की इनसाइड वीडियो और फोटो शेयर की हैं, आइए देखें एक झलक...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jul 16, 2024 13:37
Share :

Anushka-Virat Luxurious villa: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लंदन में शिफ्ट होने की खबरों के बीच उनका अलीबाग वाला आशियाना बनकर तैयार हो गया है। गॉसिप के गलियारों में तो ये भी खबरें थी की ये दोनों देश छोड़कर लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं। इसी बीच विरुष्का के हॉलीडे होम के घर का वीडियो सामने आया है जिसमें घर के कोने-कोने की झलक दिखाई दी है। विराट ने खुद अपने घर का एक लग्जरी वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने काम शुरू होने से लेकर खत्म होने तक का एक वीडियो खुद शेयर किया है।

विराट का घर के कोने-कोने में पर्सनल टच देखने को मिलता है। आलीशान घर अंदर से इतना सुंदर है कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पा रहे। ये कपल अपने बच्चों अकाय और वामिका के साथ घर में हॉलीडे मनाने के लिए बेकरार है। ये घर समुद्र के किनारे बना है जिसका व्यू बहुत ही सुंदर है, इस लग्जरी घर की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पूरी खबर और वीडियो को देखने के लिए E24 Bollywood का वीडियो देखें…

यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor का लंदन वाला घर नहीं किसी महल से कम, देखें इनसाइड वीडियो

First published on: Jul 16, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.