Anu Aggarwal Trolled: बॉलीवुड की 'आशिकी गर्ल' यानी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल अपने अजीबोगरीब फैशन के चक्कर में सुर्खियों में आ गई हैं. एक इवेंट में 56 साल की ये एक्ट्रेस ऐसे कपड़ों में पहुंचीं कि सब लोग उन्हें ही देखते रह गए. पैपराजी भी अनु अग्रवाल का फैशन सेंस देखकर चौंक गए. उनकी ड्रेस इतनी शॉर्ट थी कि पैपराजी के गाल भी शर्म से लाल हो गए. उनका कॉन्फिडेंस इस दौरान छाया रहा. सिर पर लाल चश्मा लगाकर, रेड एंड वाइट ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में अनु अग्रवाल एक इवेंट में दिखाई दीं. उन्होंने गोल्डन हील्स भी पहनी हुई थी. कैमरा देखते ही अनु अग्रवाल ने जमकर पोज दिए. जैसे ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया.
सोशल मीडिया यूजर्स को आशिकी गर्ल का ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा. ऐसे में रियेक्ट करते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, '56 में 26 का क्यों बनना चाहते हैं लोग?' एक यूजर लिखते हैं, 'नॉर्मल कपड़े पहनकर भी आया जा सकता था.' तो किसी ने कहा, 'उम्र का ही लिहाज रख लो तुम.' एक कमेंट आया, 'ये बताना मुश्किल है कि ये टॉप है या ड्रेस.' आपको बता दें, अनु अग्रवाल को उनके बदले हुए चेहरे के लिए भी ट्रोल किया जाता है. एक एक्सीडेंट में उनका हुलिया पूरी तरह से बदल गया था. बॉलीवुड कि खूबसूरत और मासूम दिखने वाली ये एक्ट्रेस अब पहचान में भी नहीं आती हैं.