Anshula Kapoor Engagement: कपूर फैमिली में खुशियां ही खुशियां आ गई हैं. एक ही दिन में कपूर परिवार से दो-दो गुड न्यूज मिल गई हैं. एक तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं, तो दूसरी तरफ उनकी बहन दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं. यानी जल्द ही कपूर फैमिली में शादी का सीजन शुरू होने वाला है. अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी सभी की उम्र शादी के लायक हो चुकी है. फैंस भी इस जवाब के इंतजार में बैठे हैं कि इन चारों में पहले शादी कौन करेगा? अर्जुन का तो ब्रेकअप हो गया है और खुशी अभी छोटी हैं. ऐसे में अब जान्हवी या अंशुला में से ही कोई एक जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स का दावा है कि सोनम की छोटी बहन अंशुला अब अपने बॉयफ्रेंड से सगाई करने जा रही हैं.
कहा जा रहा है कि अंशुला 2 अक्टूबर को रोहन ठक्कर से सगाई करने जा रही हैं. इस खास मौके पर कपल के लिए पूजा भी रखी जाएगी. इस सगाई में सिर्फ परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल होंगे. कपूर फैमिली का ये फंक्शन काफी इंटिमेट होने वाला है. कपल की सगाई को सिंपल और प्राइवेट ही रखा जाएगा. अब इंगेजमेंट की खबरें आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है. हाल ही में अंशुला को करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था. अब उनके इंगेजमेंट लुक को देखने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं. अब देखना होगा कि अंशुला के बिग डे पर कपूर फैमिली क्या धमाल करती है?