TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Alia Bhatt? वायरल तस्वीर में Ranbir Kapoor का पोज देख फैंस बोले- ‘जल्द आएगा नन्हा मेहमान’

Alia Bhatt Pregnancy Rumours: आलिया भट्ट से फैंस सवाल करने लगे हैं कि कोई खुशखबरी है क्या? कपूर परिवार की बहू की दूसरी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं. अब रूमर्स की वजह रणबीर और आलिया की एक दिवाली फोटो बनी है, जिसे देख लोगों को आलिया की पहली प्रेग्नेंसी याद आ गई. अब इस फोटो में ऐसा क्या है? चलिए जानते हैं.

आलिया भट्ट क्या फिर बनने वाली हैं मां? (Photo Credit- Instagram)

Alia Bhatt Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने दिवाली पोस्ट के बाद से लाइमलाइट में हैं. फैमिली के साथ कपूर परिवार की बहू ने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाकर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया. इसी बीच अब रणबीर कपूर की वाइफ को लेकर ये खबर फैल गई है कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. कहा जा रहा है कि नीतू कपूर की बहू रानी अपने नए घर में दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी. राहा को छोटा भाई या बहन मिलने वाला है और रणबीर-आलिया तीन से चार होने जा रहे हैं. ये हमारे नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के दावे हैं, जो वो आलिया की दिवाली फोटोज को देखते हुए कर रहे हैं.

आपको बता दें, एक तस्वीर में रणबीर कपूर आलिया भट्ट को अपनी बाहों में भरकर उनके पेट पर हाथ रखे हुए नजर आए. पिंक कुर्ती के साथ ग्रीन धोती स्कर्ट पहने आलिया पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं. अब इन दोनों के यूं खड़े होकर पोज देने के तरीके ने अफवाहों के बाजार में नई चर्चा छेड़ दी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आलिया दोबारा प्रेग्नेंट तो नहीं हैं? दरअसल, इस तस्वीर को देख फैंस को वो वेडिंग रिसेप्शन फोटो याद आ गई, जब आलिया पहली बार प्रेग्नेंट थीं और रणबीर ने उनके बेबी बंप को अपने हाथों से हाइड किया था. अब लंबे वक्त बाद आलिया और रणबीर फिर से वही पोज देते नजर आए हैं, तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ये आलिया की दूसरी प्रेग्नेंसी का हिंट हो सकता है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.