Alia-Ranbir Daughter Raha Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। कपल की लिटिल प्रिंसेस के ठाठ भी किसी से कम नहीं हैं। जी हां, राहा कपूर के पास पर्सनल वैनिटी वैन है, जिसमें उनकी जरूरत की छोटी से बड़ी हर चीज मौजूद है। जब भी आलिया शूटिंग में बिजी होती हैं, तो उनकी लिटिल प्रिंसेस भी उनके साथ मौजूद होती हैं। यही नहीं राहा के लिए उनकी पर्सनल वैनिटी वैन में रॉयल ट्रीटमेंट किए जाते हैं।
नाना महेश भट्ट ने किया खुलासा
बता दें कि राहा कपूर के नाना यानी महेश भट्ट ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि राहा कपूर के पास अपनी पर्सनल वैनिटी वैन है। राहा जब आलिया के साथ सेट पर जाती हैं, तो कपूर खानदान की चिराग अपनी पर्सनल वैनिटी वैन में रहती हैं। महेश भट्ट ने आगे बताया कि उन्हें खुद ये बात तब पता चली जब वह आलिया और अमिताभ बच्चन के साथ एक एड शूट कर रहे थे। उस वक्त राहा एक वैनिटी वैन से सेट पर आई थीं।
यह भी पढ़ें: Bollywood में 3 महीने के अंदर गूंजेंगी कई किलकारियां, ये कपल्स सुनाएंगे गुड न्यूज