Aishwarya Sharma and Neil Bhatt: टीवी की फेमस जोड़ियों में से एक एश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि एक्ट्रेस एश्वर्या शर्मा शादी के 4 साल बाद पति से अलग होने वाली हैं। इसके साथ ही उनके तलाक की भी अफवाह उड़ रही है। वहीं, एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जिसने इस अफवाह को और हवा दे दी। दरअसल, इस समय जहां पूरी इंडस्ट्री अपने परिवार और पार्टनर के साथ गणेश चतुर्थी मना रही है। वहीं, दूसरी तरफ ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट साथ आने से कतरा रहे हैं। हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अकेले बप्पा की स्थापना करते दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में उनके पति नील भट्ट कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बाद से दोनों के सेपरेशन की खबरें सोशल मीडिया पर खूब बज बना रही हैं।
दरअसल, ऐश्वर्या ने गणेश चतुर्थी के मौके पर कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन किसी भी फोटो में उनके पति नील भट्ट दिखाई नहीं दिए। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…