Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के फेमस कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इस वक्त खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. खबर है कि इस कपल ने YouTube और Google के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है. अभिषेक और ऐश्वर्या ने कोर्ट में कहा है कि AID फेक वीडियो में उनकी इमेज को गलत तरीके से दिखाया गया है. जिसके चलते कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय करीब 4 करोड़ तक का मुआवजा मांग रहे हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह दोनों चाहते हैं कि ऐसी वीडियोस किसी भी प्लेटफार्म पर दिखाई ना दें. अब इस मामले ने डिजिटल दुनिया में सेलिब्रिटी और आम लोगों की प्राइवेसी की जरूरत को एक बार फिर से हाईलाइट कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की याचिका ऑफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीप फेक टेक्नोलॉजी को गलत तरीके से इस्तेमाल करने से जुड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार, अभिषेक और ऐश्वर्या ने अदालत को बताया है कि YouTube पर कई ऐसी वीडियो हैं, जिनमें उनकी तस्वीरों और आवाजों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…