Pooja Batra: 90 के दशक में कई हसीनाएं रह चुकी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना परचम लहराया है। कुछ एक्ट्रेस आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं तो वहीं कुछ मायानगरी से गायब हो चुकी हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं पूजा बत्रा जो कभी फैंस के दिलों की धड़कन हुआ करती थीं। आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। 1983 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट की रनरअप रहीं पूजा बत्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी। देखते ही देखते उन्हें फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। पूजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘विरासत’ से की थी। इसके बाद उन्हें ‘नायक’ और ‘भाई हसीना मान जाएंगी’ जैसी तमाम फिल्मों में देखा गया।
करियर के पीक पर छोड़ी मायानगरी
पूजा बत्रा फिल्मों में हिट होने ही लगी थीं लेकिन अपने करियर के पीक पर उन्होंने मायानगरी से दूरी बना ली। एक्ट्रेस ने साल 2002 में एलए बेस्ड ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस अहलूवालिया से शादी रचा ली और विदेश में शिफ्ट हो गईं। हालांकि शादी के कुछ साल बाद पूजा को बॉलीवुड की याद सताने लगी। वह फिल्मों में वापसी करना चाहती थीं लेकिन उनके पति की ख्वाहिश फैमिली प्लानिंग थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा फैमिली प्लानिंग के लिए तैयार नहीं थीं। इसलिए दोनों में झगड़े होने शुरू हो गए। नतीजा ये हुआ कि पूजा ने पति को तलाक दे दिया और इंडिया लौट आईं।
यह भी पढ़ें: Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत ने खाली की मेकर्स की जेब, किसे मिली सबसे कम फीस?