Abhinav Shukla: टीवी की दुनिया से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, टीवी के पॉपुलर एक्टर अभिनव शुक्ला धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. इस बात का खुलासा खुद अभिनव ने किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके पैन कार्ड की डिटेल लीक हो गई थी और उनकी जानकारी के बिना उनके नाम पर लोन भी लिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला, वे हैरान रह गए हैं और उन्होंने अपने फैंस को सतर्क रहने की भी चेतावनी दी.
वीडियो में उन्होंने आगे कहा, 'फ्रॉड अलर्ट… हाल ही में जब मैंने अपनी लाइफ का पहला लोन लेने का प्रोसेस शुरू किया तो मैं शॉक में था. कुछ लोगों ने मेरे पैन का गलत इस्तेमाल करके मेरे साथ फ्रॉड किया है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…'