खबर है कि पिछले दिनों सिद्धार्थ – आलिया में के बीच हुई लड़ाई का रीज़न जैकलीन हैं और इस मामले में आलिया ने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ को जैकलीन से दूर रहने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ और आलिया की लव स्टोरी में आ गया है ज़बरदस्त ट्विस्ट। करन जौहर के घर के बाहर इन दोनों के बीच झगड़े की खबर आई थी। हालांकि उस रात तो ये किसी को नहीं समझ में आ रहा था कि अचानक सिड और आलिया के बीच ऐसा क्या हुआ कि वो सबसे सामने इस तरह से करने लगे झगड़ा लेकिन अब पता चल गया है दोनों के जंग की वजह श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नाडीस हैं। दरअसल सिद्धार्थ और जैक्लीन आजकल एक साथ फिल्म ‘बैंग बैंग2’ काम कर रहे हैं । फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले भी जैक्लीन ने कई बार रात के अंधेरे में सिद्धार्थ के घर जाकर मीटिंग करती थीं कहा जा रहा है कि जैकलीन सिद्धार्थ के घर स्क्रिप्ट रीडिंग सेशंस में जाती थी। लेकिन खबरें ये भी आ रही हैं कि जब से जैक्लीन और सिद्धार्थ ने फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की है तब से तो दोनों को एक दूसरे का साथ कुछ ज़्यादा ही अच्छा लगने लगा है । पिछले साल सिद्धार्थ और जैकलीन जब फिल्म की शूटिंग करने मियामी गए थे तो वहां ये लोग एक दूसरे के साथ कुछ ज़्यादा ही कोज़ी होते थे। इसके बाद तो जैक्लीन और सिड के बीच नज़दीकियां का सिलसिला बढ़ता ही गया । लेकिन अब जैकलीन और सिद्धार्थ की क्लोज़नेस से अब आलिया को आने लगा है ग़ुस्सा। आलिया को जब पता चला कि उनके पीठ पीछे सिड आजकल जैक्लीन से भी बढ़ा रहे हैं नज़दीकियां तो उनके दिल को लगा काफी धक्का । सुनने में आ है कि आलिया ने सिद्धार्थ को जैकलीन से दूर रहने का फरमान सुना दिया है। फिलहाल तो आलिया के इस रुख़ को देखकर सिद्दार्थ ने जैक्लीन से दूरियां बना ली है लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों फिर करीब आ गए तो क्या करेंगी आलिया ?
---विज्ञापन---
क्या आलिया और सिद्धार्थ के बीच आ रही हैं जैकलीन ?
खबर है कि पिछले दिनों सिद्धार्थ – आलिया में के बीच हुई लड़ाई का रीज़न जैकलीन हैं और इस मामले में आलिया ने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ को जैकलीन से दूर रहने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ और आलिया की लव स्टोरी में आ गया है ज़बरदस्त ट्विस्ट। करन जौहर के घर के […]
First published on: May 22, 2017 06:28 AM