UPI Payment without Internet: देश-दुनिया में बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ लोगों का काम आसान होते जा रहा है। आज के समय में सभी लोग कैश में भुगतान न करके ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं यूपीआई से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट का होना बेहद ही आवश्यक होता है। पर हम यहां आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसके बाद आप बिना इंटरनेट के यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई बार इंटरनेट की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। दरअसल, कभी-कभी क्या होता है कि आप किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं, तो आपके पास कैश नहीं होती है और आप ऑनलाइन पेमेंट करने की सोचते हैं। लिकन नेटवर्क प्रॉब्लम या फिर नेट न होने की वजह से पेमेंट पेंडिंग में चले जाते हैं। जिससे आपको परेशनियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप आसानी से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट कैसे करें यूपीआई पेमेंट? (How to make UPI payment without Internet in Hindi)
- बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए फोन से *99# नंबर डायल करें।
- इसमें कई सारे ऑप्शन होंगे, जिनमें से 1 को सिलेक्ट करके सेंड पर टैप करें।
- इसके बाद नंबर टाइप करें और फिर Send पर टैप कर लें।
- मर्चेंट के यूपीआई खाते से लिंक नंबर को दर्ज करके सेंड कर दें।
- अब जितनी राशि भेजनी है उतनी दर्ज करें और फिर सेंड पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद पेमेंट करने की जानकारी दें कि आपने पैसे क्यों भेजे हैं।
- ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद अपने UPI पिन को टाइप करें।
*99# के साथ UPI सर्विस को डिसेबल कैसे करें (How to disable UPI service with *99#)
ये भी पढ़ें: 66,999 वाला वनप्लस 5जी फोन मात्र 18,050 रुपये में! जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
- सबसे पहले *99# नंबर डायल करें।
- इसके बाद 4 पर क्लिक करें।
- अब नंबर 7 को टाइप करें।
- इसके बाद UPI से सेंड टू डीरजिस्टर पर टैप करें।
- इसके लिए 1 नंबर क्लिक कर लें।