सलमान खान का दा-बैंग टूअर सुपर हिट रहा । अमेरिका कनाडा में सलमान के हजारों फैंस उनके शो को देखने पहुंचे।
सलमान का ये टूअर खत्म हो चुका है जिसके बाद कटरीना लंदन अपनी फैमिली के साथ बर्थडे मनाने निकल गईं। बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद कटरीना इंडिया भी लौट आई हैं। लेकिन सलमान जैकलीन के साथ इन दिनों दुबई में वक्त बिता रहे हैं। दोनों को दुबई के एक मॉल में घूमते हुए देखा गया।
खास बात ये है कि जिस दौरान जैक्लीन मॉल में शॉपिंग कर रही थी। उस दौरान सलमान बड़े इत्मीनान से वहां उनका इंतजार रह थे...
दुबई के शॉपिंग मॉल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सलमान मॉल की लॉबी में आराम से बैठे हैं और हैरानी की बात ये है कि कोई उन्हें पहचान तक नहीं रहा। सलमान के साथ उनका बॉडीगॉर्ड शेरा है । कई लोग सलमान के पास से गुजरे लेकिन किसी को भी ये अंदाजा नहीं हुआ कि सुपरस्टार सलमान यहां बैठे है। इस वीडियो के बाद से तो सलमान की पॉपुरैलिटी और स्टार पॉवर पर सवाल उठने लगे हैं। कटरीना और इयूलिया की गैरमौजूदगी में सलमान और जैक्लीन की बढ़ती बॉन्डिंग चौंकाने वाली है।