बॉलीवुड के सबसे क्यूट बच्चों में से एक है करीना कपूर और सैफ अली खान का लाड़ला बेटा तैमूर । तैमूर अली खान का दीवाना कौन नहीं है । तैमूर को लेकर हर रोज कोई न कोई खबर आ ही जाती है । वहीं फैंस भी तैमूर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं । वैसे भी बॉलीवुड में अगर सबसे क्यूट स्टारकिड्स की बात होती है तो सबसे पहले हमें सैफ अली खान और करीना कपूर के लाड़ले बेटे तैमूर का नाम ही याद आता है। अभी तो सब जानते ही हैं रणबीर कपूर अपने भांजे तैमूर के लिए रणबीर कपूर तैमूर को कितना प्यार करते हैं हाल ही में रणबीर ने तैमूर को लेकर बात की है। रणबीर ने कहा कि, मैं तैमूर की पिक्चर्स को छुप-छुप कर देखता हूं। मैं उसको लेकर थोड़ा सा सेल्फिश भी हूं । मैं लकी हूं कि मैं उसे गोद में ले सकता हूं मैं लकी हूं कि मैं उसे गोद में ले सकता हूं जब भी मैं उसे अपनी गोद में लेता हूं मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं किसी रॉयल चीज को पकड़ रहा हूंं। मैं तैमूर का बहुत बड़ा फैन हूं । रणबीर इससे पहले भी भांजे तैमूर के लिए अपना प्यार दिखा चुके हैं इस बात में कोई शक नहीं है कि रणबीर भी तैमूर के दीवाने हैं रणबीर जल्दी फिल्म संजू में नजर आने वाले हैं।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.